Sunday, November 18, 2012

Motivational Workshop in Muzaffarpur

मोतिवेसनल गुरु ई .मुन्ना कुमार छात्र से बात करते 
मीनापुर मुजफ्फरपुर में एदु भगत महाविद्यालय के प्रांगन में एक बार फिर मोटिवेसन की आंधी चली और पुर मीनापुर आगे बढ़ने के लिए एक बार फिर  जग गया। ई .मुन्ना कुमार ने जो प्रेरणा की चिंगारी जलाई वो तो बच्चों  के  बीच  में ज्वाला बन गयी .
    कार्यशाला का उदघाटन  महाविधायालय के ही मनोविज्ञान के अध्यक्ष श्री विजय कुमार  कुशवाहा जी ने अपने भाषण द्वारा किया और कहा की जबतक हमारे देश में विवेकान्द ,सुभाष चन्द्र बोसे व् महात्मा गाँधी के [आदर्शो पर चलने वाला छात्र      समाज विकसित नहीं हो सकता और न ये देश। इसलिए हम सबको इनके तरह  बनने की कोशिश करनी चाहिए . मुन्ना जी का भी धन्यवाद किया जो बहुत दूर  से यहाँ आकर बच्चो को आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया।
   
     ई . मुन्ना कुमार ने मैट्रिक व् इंटरमीडिएट के छात्रो को पढाई व् समय प्रबंधन का जो टिप्स & ट्रिक्स बाते वो काफी फायेदेमंद रहा .बच्चो ने तो उपने उद्गार से मुन्ना जी का मन मोह लिया और मुन्ना जी अपने वाक़ कौशल से सबका दिल जित लिया .भारत को 2020 तक विकसित राष्ट्र  बनाने हेतु  ये कार्शल बहुत ही महत्वपूर्ण है . जबतक युवाओ को जागृत नहीं किया जाये तब तक संभव नहीं है की हमारा देश विकसित बन जाये . मुन्ना सर ने जो बाते बताई वो किसी किताब या पत्रिका में नहीं मिल सकती . ये जो देशभक्ति की बाते करते है और अपने से शुरू  कर देश का जो संबध जोरते है वो वास्तव में काफी अद्वितीय है . जब मुन्ना सर ने बोलना शुरू किया उससे पहलें अपने भारत माँ का नाम बच्चो से बोलवा . जय हिन्द की गूंज ने तो पुरे महाविद्यालय को झंकृत कर दिया .
     साथ में रवि भूषण ने अपने प्रबंधन कौशल से  कर्शाला का आयजन मस्त रहा . दिनेश कमर जी ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी .डिजायर्ड  नोव्लेज कोचिंग ने काफी सराहना का काम किया .

No comments:

Post a Comment